Haryana

फरीदाबाद के एनआईटी-3 में चाय रेहड़ी वाले बुजुर्ग को कार ने कुचला, मौके पर मौत

कार द्वारा कुचली गई रेहड़ी का दृश्य।

फरीदाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के फरीदाबाद के एनआईटी-3 क्षेत्र में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चाय रेहड़ी लगाने वाले बुजुर्ग अजय महतो की मौत हो गई। मूल रूप से बिहार के रहने वाले अजय महतो पिछले कई वर्षों से प्राची अस्पताल के बाहर चाय बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, अजय महतो रोजाना की तरह रविवार की सुबह अपनी रेहड़ी लगाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने चाय का सामान रेहड़ी पर रख ही रहा था कि तभी सामने से तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर पहले उनकी रेहड़ी को जोरदार टक्कर मारी और फिर उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में अजय महतो की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर से रेहड़ी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आरोपित कार ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही एसजीएम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। मृतक के बेटे लक्ष्मण महतो ने बताया कि उनके पिता हर दिन सुबह जल्दी उठकर मेहनत से अपना काम करते थे, लेकिन तेज रफ्तार वाहन चालक की लापरवाही ने उनका सब कुछ छीन लिया। थाना एसजीएम नगर प्रभारी रणवीर मलिक ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

—–

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top