
शिमला, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । घर से स्कूल के लिए निकले से दो नाबालिग छात्र रहयमयी तरीके से लापता हो गए। दोनों नाबालिग छात्र सगे भाई हैं और उनके एक साथ लापता होने की घटना ने परिजनों को चिंता में डाल दिया है। 14 व 15 साल के दोनों भाइयों की पिछले तीन दिन से कोई खबर नहीं है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला शिमला जिला के रोहड़ू उपमण्डल के तहत चिडग़ांव थाना क्षेत्र का है।
चिडग़ांव के गांव टेलगा, डाकघर खाशाधर निवासी माशू ने पुलिस थाना चिडग़ांव में दी शिकायत में बताया कि उनके नाबालिग बेटे भीम सिंह और बलदेव, जिनकी उम्र क्रमशः 14 और 15 वर्ष है। ये दोनों 9 अक्तूबर की सुबह करीब 9 बजे पढ़ाई के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंधा गए थे। लेकिन वे शाम तक घर नहीं लौटे।
परिजनों ने बच्चों की तलाश आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी ने उनके बच्चों का अपहरण कर लिया है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों लापता बच्चों की तलाश की जा रही है। इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में सघन खोज अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
