
इंफाल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिंसा प्रभावित मणिपुर में मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध पुलिस एवं सुरक्षा बलों का लगातार अभियान जारी है। मणिपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा आज जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि अलग-अलग अभियानों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की जब्ती के साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार इंफाल के इंफाल थानांतर्गत उत्तरी एओसी क्षेत्र से थौबल जिले के थौबल मोइजिंग लींगोइचिंग निवासी मुहम्मद वहीदुर रहमान (43) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से लगभग 301 ग्राम वजन के 544 सेम्पलक्स+ कैप्सूल जब्त किए गए।
जांच से पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति मणिपुर पुलिस विभाग में कार्यरत एक राइफलमैन है। मणिपुर पुलिस उन सभी सदस्यों के प्रति अपना कड़ा रुख दोहराती है जो नशीले पदार्थों से संबंधित किसी भी अवैध गतिविधि में लिप्त पाए जाते हैं। अनुशासनात्मक कार्रवाई के अलावा, ऐसे अपराधियों के खिलाफ आपराधिक आरोपों सहित प्राथमिकी दर्ज करना अनिवार्य है।
वहीं एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने दो ड्रग्स विक्रेताओं को उनके संबंधित इलाकों से गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान थौबल जिला के लिलोंग लिटन मखोंग निवासी मोहम्मद खुर्शीद आलम (21) और इंफाल पूर्वी जिला के खेरगाओ अवांग लेइकाई निवासी मोहम्मद अकबर (37) के रूप में की गयी है।
उनके कब्जे से बरामद सामग्रियों में लगभग 3 किलोग्राम हेरोइन और साइकोट्रॉपिक टसरेक्स-टीआर सिरप की आठ बोतलें, ड्रग्स की बिक्री से प्राप्त 9.57 लाख रुपये, एक एसबीबीएल बंदूक और 02 (दो) कारतूस, एक चार पहिया वाहन (हुंडई क्रेटा) और चार मोबाइल फोन शामिल हैं। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी रखे हुए है।———————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
