CRIME

शिमला में चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज, एक गिरफ्तार, एक को नोटिस पर छोड़ा

Fir

शिमला, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिमला जिला में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे को नोटिस जारी कर छोड़ा गया है।

पहला मामला शिमला के सदर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम एसआई हेमराज नेगी अपनी टीम के साथ पुराना बस अड्डा शिमला के नीचे चौहान गेस्ट हाउस के पास गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 10.710 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह (24) पुत्र गुरजंत सिंह निवासी हरलालपुर, जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरा मामला शिमला जिला के ठियोग थाना क्षेत्र का है। शनिवार को पुलिस टीम फागू पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल विजय की अगुवाई में एनएच-05 से गल्लू स्थित एडवेंचर रिजॉर्ट की ओर जाने वाली सड़क पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक से 2.04 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। आरोपी की पहचान लवेश देव उर्फ टिट्टू (29) पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांव चौकी, डाकघर कुफरी, जिला शिमला के रूप में हुई है। चिट्टे की मात्रा कम होने के कारण पुलिस ने आरोपी को नोटिस जारी कर छोड़ा है और मामले की जांच जारी है।

एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने रविवार को बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने सदर थाना शिमला और ठियोग थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा है कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top