Chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय आज लेंगे कलेक्टर कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज रविवार काे सुबह 10.30 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर शामिल होंगे। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, सुशासन की स्थिति और जनसेवा की गुणवत्ता पर समीक्षा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलों में रजत जयंती समारोह, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, सुशासन की स्थिति और जनसेवा की गुणवत्ता पर विशेष समीक्षा की जाएगी। खासतौर पर मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं के अमल और ज़मीनी प्रभाव का आंकलन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top