हमीरपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने शनिवार को पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पीड़िता का आरोप है कि हलका इंचार्ज रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय समझौते का दबाव बना रही है।
थानाक्षेत्र की एक विवाहिता का आरोप है कि वह घर में अकेले बच्ची के साथ सो रही थी। पड़ोसी युवक घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर चला गया। पीड़िता ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। उसका आरोप है कि हलका इंचार्ज रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय समझौता का दबाव बना रही है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने शनिवार को बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। महिला के पति को जानकारी हो गई है। उसने तलाक की धमकी दी है। इससे भयभीत होकर महिला ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
