Uttar Pradesh

मेट्रो रेल परियोजना से मैनचेस्टर ऑफ़ ईस्ट की अर्थव्यवस्था को मिली संजीवनी : सुशील कुमार

मंच पर मौजूद चमड़ा उद्योग से जुड़े पदाधिकारियों को सम्मानित करते सांसद रमेश अवस्थी व अन्य का छाया चित्र

कानपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कानपुर उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है। अतीत में मैनचेस्टर ऑफ़ ईस्ट के नाम से जानने वाले इस शहर की अर्थव्यवस्था को मेट्रो रेल परियोजना से नई गति और ऊर्जा मिल रही है। वोकल फॉर लोकल थीम के अंतर्गत स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) लेदर मेला 2025 का आधिकारिक प्रायोजक है तथा इस तीन दिवसीय आयोजन में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। यह बातें शनिवार को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कही।

काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) द्वारा आयोजित वार्षिक लेदर मेले का आज शुभारम्भ किया गया। लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी ने मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने लेदर स्वदेशी मेला 2025 के आधिकारिक प्रायोजन हेतु यूपीएमआरसी को प्रशस्ति पत्र और शील्ड भेंट कर सम्मानित किया।

मेले में स्थापित उत्तर प्रदेश मेट्रो के स्टॉल को राज्य की विभिन्न मेट्रो रेल परियोजनाओं एवं उनकी उपलब्धियों की जानकारी से सजाया गया है। स्टॉल पर बिक्री के लिए आकर्षक सॉवेनिर आइटम्स, विशेष रूप से लेदर से निर्मित कीचैन, आगंतुकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त, कानपुर मेट्रो की टॉय ट्रेन भी लोगों द्वारा खूब सराही जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top