Madhya Pradesh

राजगढ़ःसरकार गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचा रही है-राज्यमंत्री पंवार

विकास की रोशनी पहुंचा रही है-राज्यमंत्री पंवार

राजगढ़,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प के साथ सरकार गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचा रही है। यह बात शनिवार को ग्राम बैलास में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने 37.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन के भूमिपूजन के दौरान कही।

इस मौके पर राज्यमंत्री पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के सीएम डाॅ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें ग्रामीण विकास की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है, पंचायत भवन न केवल प्राशसनिक कार्यों का केन्द्र होगा बल्कि यह ग्रामवासियों के लिए योजनाओं की जानकारी, बैठक और सामाजिक आयोजनों का प्रमुख स्थल भी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियान गांवों को आत्मनिर्भर और सशक्त बना रहे है। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्रामोदय से भारत उदय का सपना साकार हो रहा है। हर गांव में विकास, हर घर में सुविधा और हर युवा के हाथ रोजगार यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे शासन की योजनाओं का लाभ लें और अपने गांव को स्वच्छ, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री श्री पंवार ने ग्राम की प्रतिभाशाली एवं होनहार बालिकाओं का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया और कहा कि बालिका केवल परिवार की नही, बल्कि समाज और राष्ट्र की शक्ति है। जब बेटी आगे बढ़ती है तो पूरा देश प्रगति करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top