Madhya Pradesh

राजगढ़ःघर से नकदी व गहने चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार, मशरुका बरामद

चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार, मशरुका बरामद

राजगढ़,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । करनवास थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आठ दिन पहले ग्राम संजयग्राम दूधी स्थित घर से नकदी व गहने चोरी के मामले में आरोपित नौकर को इंदौर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 70 हजार का मशरुका बरामद किया है।

थानाप्रभारी कर्मवीरसिंह ने शनिवार को बताया कि 6 अक्टूबर को ग्राम संजयग्राम दूधी निवासी अक्षय (32) पुत्र लक्ष्मणसिंह नैनावत ने शिकायत दर्ज की, 2 अक्टूबर को उसका हाली (नौकर) लालाराव कमरे में रखे बैग से सोने की झुमकी, 40 हजार नकद और जरुरी कागजात चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामले में संदेही के खिलाफ धारा 331(3), 306 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना व इंदौर पुलिस की मदद से आरोपित नौकर लाला (40) पुत्र भूरेलाल राव निवासी बर्रया थाना राघोगढ़ जिला गुना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से नकदी सहित 70 हजार रुपए का मशरुका बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से जिला जेल दाखिल किया गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी कर्मवीरसिंह, एएसआई राकेश विलरवान, सैनिक धर्मेन्द्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top