CRIME

कमीशन पर काम करने वाला एजेंट से लूटे 35 लाख रुपये के गहने

कमीशन पर काम करने वाला एजेंट से लूटे 35 लाख रुपए के गहने

जयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरमाड़ा थाना इलाके में कमीशन पर काम करने वाला एजेंट से 35 लाख रुपये के गहने लूटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एजेंट सोने के पांच हारों को लेकर ग्राहक बने लुटेरों को दिखाने गया था। बदमाशों ने पीड़ित को बातों में फंसाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस और मालिक को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी लगा दी गई है। वहीं बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि हरमाड़ा थाना इलाके में शनिवार की शाम को पीड़ित रितेश वर्मा निवासी हरमाड़ा ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि हरमाड़ा इलाके में वह ज्वेलरी लेकर गया था। जहां उसके साथ लूट की वारदात हुई। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और पीड़ित रितेश वर्मा से घटना को लेकर जानकारी ली, जिसके बाद पीड़ित द्वारा बताए गए घर की तलाशी ली और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की।

थानाधिकारी उदयसिंह यादव ने बताया कि पीड़ित रितेश वर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि पिछले कुछ दिनों से अमित जांगिड़ नाम का व्यक्ति उसे सोने के हार दिखाने के लिए बोल रहा था। जिस पर शनिवार को बाजार में अधिक काम नहीं होने के कारण वह सुबह ज्वेलर्स के यहां गया और पांच सोने के हार लेकर आरोपित द्वारा बताए गए पते बालाजी कॉलोनी में पहुंचा।

मौके पर अमित जांगिड़ मिला और वह उसे लेकर एक मकान में गया। जहां पर अमित और कुछ और लोग भी पहले से मौजूद थे। इन बदमाशों ने हार दिखाने के लिए कहा, जिसके बाद पीड़ित ने बैग में रखे हुए पांच हार निकाले और आरोपितों को दिखाना शुरू किया। इस दौरान आरोपित ने एक-एक हार की कीमत पूछी और पर्ची पर लिखना शुरू किया। कुछ देर में आरोपितों ने उससे कहा कि वह बैग छोड़कर यहां से चला जा। जिस पर पीड़ित ने उन्हें समझाया कि वह कमीशन पर काम करता है। लेकिन बदमाशों ने उसकी एक न सुनी और उसके साथ मारपीट करने लगे। जहां शोर—शराबा होने पर कॉलोनी के लोग एकत्रित हो गए। लोगों को एकत्रित होता देख कर सभी बदमाश मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फिर इलाके में नाकेबंदी लगा दी गई है। बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top