Uttrakhand

सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाना पड़ा भारी, 35 के कटे चालान, 05 वाहन सीज

हिरासत में लिए गए लोग

हरिद्वार, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।सार्वजनिक स्थानों व होटल-ढाबों में शराब पीकर माहौल खराब करने वाले 35 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई की गई। इन लोगों से रूपये 8750/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सभी लोगों को भविष्य के लिए भी चेतावनी दी गई है कि कोई भी सार्वजनकि स्थान पर न तो शराब पिलायेगा न शराब पियेगा। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 05 वाहनों को भी सीज किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top