HEADLINES

बीएलएस इंटरनेशनल को विदेश मंत्रालय से झटका, दो साल तक नए टेंडरों में भागीदारी पर रोक

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड को विदेश मंत्रालय से एक आदेश प्राप्त हुआ है, जिसके तहत कंपनी को अगले दो वर्षों तक भारतीय मिशनों के नए टेंडरों में भाग लेने से रोक दिया गया है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि यह आदेश 9 अक्टूबर को जारी किया गया था और 10 अक्टूबर को कंपनी को प्राप्त हुआ। बीएलएस ने स्पष्ट किया कि यह रोक केवल भविष्य के टेंडरों पर लागू होगी और मौजूदा अनुबंधों या संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सभी मौजूदा अनुबंध पहले की तरह जारी रहेंगे।

कंपनी ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि यह आदेश कंपनी के वर्तमान वित्तीय प्रदर्शन या संचालन को प्रभावित नहीं करेगा। भारतीय मिशनों से प्राप्त राजस्व कंपनी के समेकित राजस्व का लगभग 12 प्रतिशत और ईबीआईटीडीए का करीब 8 प्रतिशत है, इसलिए इसका कोई महत्वपूर्ण असर नहीं पड़ेगा।

बीएलएस इंटरनेशनल ने इस मामले को वीजा आउटसोर्सिंग उद्योग की एक प्रक्रियागत घटना बताया और कहा कि कंपनी एक सकारात्मक समाधान के प्रति आश्वस्त है।

पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने अपनी वैश्विक उपस्थिति को विविध बनाया है। उसने अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, स्पेन, स्लोवाकिया, हंगरी, पोलैंड, पुर्तगाल और भारत में यूआईडीएआई परियोजना जैसे सरकारी व संस्थागत अनुबंध हासिल किए हैं। हाल ही में कंपनी ने आईडाटा और नागरिकता निवेश का अधिग्रहण कर अपने कारोबार को और मजबूत किया है।

बीएलएस इंटरनेशनल ने कहा कि वह मजबूत व्यापारिक बुनियाद और संतुलित वैश्विक पोर्टफोलियो के साथ अपनी विकास गति बनाए रखेगी और निवेशकों तथा हितधारकों को मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top