Uttar Pradesh

स्वदेशी मेले में खरीददारों की भीड़, शाम को लोक गायन से कलाकारों ने दर्शकों का मोहा मन

प्रयागराज के स्वदेशी मेले में खरीददारों लगी भीड़ का छाया चित्र
प्रयागराज के स्वदेशी मेले में खरीददारों लगी भीड़ का छाया चित्र

प्रयागराज, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्वदेशी मेले में खरीददारों की भीड़ हो रही है। दर्शकों में स्वदेशी मेला प्रदर्शनी को लेकर उत्साह बना हुआ है। यह जानकारी शनिवार को उपायुक्त उद्योग शरद टण्डन ने दी।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश इण्टरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर जिला प्रयागराज में भारत स्काउट एण्ड गाइड इण्टर कालेज ममफोर्डगंज परिसर में लगे स्वदेशी मेला प्रदर्शनी में खरीदारों की भीड़ आ रही है। प्रदर्शनी में स्थानीय विशिष्ट उत्पादों के स्टॉलों पर आगन्तुको की अत्यधिक भीड़ रही। कालीन उत्पाद, केला प्रसंस्करण, ऑवला प्रसंस्करण उत्पाद, मसाला उत्पाद, हैण्डमेड उत्पादों आदि की अच्छी बिक्री हुई। जिससे स्टाल धारकों में काफी उत्साह रहा। उ‌द्घाटन के बाद से ही दर्शकों में स्वदेशी मेला प्रदर्शनी को लेकर उत्साह बना रहा।

प्रदर्शनी में नित्य सायं 07 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है। श्रीमती रागिनी चन्द्रा एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत लोक गीत ‘कजरी गायन ने दर्शकों का मन मोह लिया। 12 अक्टूबर को इन्द्रजीत पटेल एवं उनकी टीम द्वारा बिरहा गायन की प्रस्तुति की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top