Uttar Pradesh

आत्मनिर्भर भारत केवल नारा नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का एक मजबूत संकल्प है : संतराज

फोटो
फोटो

देवरिया, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की जिला बैठक की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला प्रभारी संतराज यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल नारा नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का एक मजबूत संकल्प है। इसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा की त्रिवेणी के बल पर ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा।

सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले से आम आदमी को राहत मिलेगी और बाजार में मांग बढ़ेगी। जीएसटी कटौती से व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा देश आर्थिक क्षेत्र में सशक्त और आत्मनिर्भर होगा । जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत पहली बार हर जनपदों में एक साथ इतना बड़ा स्वदेशी मेला लगाया जा रहा है। यह मेला प्रधानमंत्री की वोकल फार लोकल मंत्र को बढ़ावा देने के लिए है। इसमें खादी एवं ग्रामोद्योग, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, रेशम, ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान से सम्बंधित विभागों, हस्त शिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों द्वारा रोजगार परक योजनाओं एवं उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन अभियान के जिला संयोजक व जिला महामंत्री प्रमोद शाही ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, संजय सिंह एडवोकेट, अजय शाही, गंगा सिंह कुशवाहा, अभियान के सह संयोजक अभय नाथ तिवारी, जिला मंत्री डाॅ हेमंत मिश्रा, निर्मला गौतम, महेश मणि, संजय पांडे, दुर्गेशनाथ त्रिपाठी, कृष्णनाथ राय, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, सुबोध जायसवाल, कृष्णानंद गिरी, मारकंडे गिरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह, सहित सभी मंडलों के संयोजक और पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

—————

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top