

अलवर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब भूरा सिद्ध के समीप चुंगी के पास दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और एक आटा चक्की पर फायरिंग कर फरार हो गए। दोनों युवकों ने मुँह पर कपड़ा बाँधा हुआ था।उअचानक हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालंकि घटना में किसी को गोली नहीं लगी हैं हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी शरण कांबले गोपीनाथ, सीओ सिटी अंगद शर्मा और थाना प्रभारी रामेश्वर लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। एडिशनल एसपी ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना किसी आपसी रंजिश या पुराने विवाद से जुड़ी हो सकती है। हालांकि अभी तक आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार
