
लखनऊ, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हम लोग आज लोकनायक जयप्रकाश जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं। यह भरोसा दिलाते हैं कि जो जयप्रकाश जी के नाम पर सोशलिस्ट म्यूजियम जेपीएनआईसी बना था, हम लोग संकल्प लेते हैं कि उसे बिकने नहीं देंगे। जयप्रकाश जी ने जो संपूर्ण क्रांति का नारा दिया, वह आज भी प्रासंगिक है, देश को उसी रास्ते की जरूरत है। हमारा देश तभी खुशहाल होगा, जब समाजवादी मूल्यों से चलेगा। यह बातें शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही।
वे राजधानी लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बात हम लोगों को समझ में आ गई है समाजवादियों को, कि जितना हम लोग जमीन पर काम करेंगे उतनी लड़ाई हम लोगों की कामयाब होगी, इसलिए जमीन पर ही हम लोग संघर्ष करेंगे। हमारा सिद्धांत नहीं बदला है, सिद्धांत कभी नहीं बदलता है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में एक सोशलिस्ट लीडर को समर्पित जेपीएनआईसी से बेहतर म्यूजियम और स्मारक नहीं रहा होगा। आज एक वीडियो देखा कि तालिबान के मिनिस्टर हमारे फॉरेन मिनिस्टर को रिसीव कर रहे हैं और हमारे मुख्यमंत्री जी तालिबान के लिए क्या कहते हैं?
बिहार चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया कि बिहार चुनाव में जहां बुलाया जाएगा हम लोग जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बराबर का अधिकार मिले, आधी आबादी के बिना कोई भी समाज खुशहाल नहीं हो सकता है। बीजेपी के लोगों ने मिलकर मेरा ऑफिशियल कार्यक्रम जारी कर दिया, सोचिए सरकार और उनके अधिकारी मिलकर मेरा कार्यक्रम जारी कर रहे हैं और उसको अपने चैनल से बढ़ावा दिलवा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि यह गंभीर विषय है कि एक आईपीएस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली और जाति के आधार पर उसे अपमानित किया जा रहा है और एक चीफ जस्टिस पर जूता फेंकना, इससे खराब बात देश के लिए क्या हो सकती है। इस दौरान मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के साथ अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बीजेपी को आकाश की ज्यादा जरूरत
अखिलेश ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता आकाश आनंद को लेकर पूछे गए एक सवाल पर तंज भरा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आकाश आनंद की जरूरत जितनी बसपा को है, उससे ज्यादा बीजेपी को है।
रोक के बावजूद सपा छात्र सभा अध्यक्ष ने किया माल्यापर्ण
जेपीएनआईसी में प्रवेश को लेकर रोक के साथ जयप्रकाश नारायण की जयंती पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इस बीच पुलिस को चकमा देते हुए शनिवार की सुबह करीब छह बजे पुलिस की बंदिशों के बावजूद सपा छात्र सभा के अध्यक्ष विनीत कुशवाहा जेपीएनआईसी के अंदर पहुंचे। उन्होंने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके साथ उपाध्यक्ष अमर यादव भी मौजूद रहे। विनीत कुशवाहा द्वारा माल्यार्पण की तस्वीर अखिलेश यादव ने पोस्ट की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
