
मुरादाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कहा कि दिपावली पर उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली नि:शुल्क गैस सिलिंडर का तोहफा ई-केवाईसी कराए बगैर नहीं मिलेगा। जिले में 58 हजार महिलाओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार होली और दिपावली के त्योहार पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त का तोहफा देती है। जिले में उज्ज्वला योजना के तहत 2.78 महिलाएं पंजीकृत हैं। अभी तक 2.20 लाख महिलाओं ने ही ई-केवाईसी कराया है। वहीं 58 हजार महिलाओं की ई-केवाईसी अभी तक अधूरी है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बगैर ई—केवाईसी कराएं बगैर महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना का लाभ एक अक्टूबर से लेकर दिपावली के बाद दिसंबर तक दिया जाएगा। ई-केवाईसी के बाद जब लाभार्थी अपने पैसे से गैस बुक कराता है। इसके बाद उसके खाते में सरकार की तरफ से गैस का मूल्य स्थानांतरित किया जाता है। यह लाभ आयकर देने वालों और उच्च आय वाले परिवारों को नहीं मिलेगा।
इस कारण उज्ज्वला योजना में पंजीकृत महिलाओं को शीघ्र ही ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। इस योजना में लाभार्थी को केंद्र सरकार की तरफ से 200 रुपये और बाकी धन राज्य सरकार वहन करती है। विभाग की तरफ से लाभार्थियों को ई-केवाईसी के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने यह योजना 2022 से लागू कर रखी है।———-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
