HimachalPradesh

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शिमला पहुंचे, कल्याणी हैलीपैड पर हुआ स्वागत

शिमला मैं सेना प्रमुख का स्वागत

शिमला, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शनिवार सुबह हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे। जनरल द्विवेदी यहां एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। उनका सेना का हैलीकॉप्टर सुबह शिमला के कल्याणी हैलीपैड पर उतरा, जहां जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पहले से मौजूद थे।

सेना प्रमुख के पहुंचने पर शिमला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव गांधी, आरट्रैक के अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पूरे हैलीपैड क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती गई।

जनरल उपेंद्र द्विवेदी के इस दौरे को लेकर प्रशासन और सेना दोनों स्तरों पर विशेष तैयारियां की गई थीं। बताया जा रहा है कि सेना प्रमुख अपने इस दौरे में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और शिमला में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे। उनके इस दौरे को हिमाचल में सेना की गतिविधियों और सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top