
धमतरी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आपरेशन निश्चय के तहत धमतरी पुलिस जिस तरह अभियान चलाकर नशा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और एक ही दिन में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े 20 लोग पकड़ा रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि जिले में शराब के अवैध कारोबार का जाल बिछा हुआ है, जो कार्रवाई के बाद सामने आ रही है। वहीं चाकूबाजी, गांजा के अवैध कारोबार समेत अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पुलिस टीम ने की है। एक ही दिन में पुलिस 92 जगहों पर दबिश देकर कार्रवाई की है। लगातार अपराध सामने आ रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि जिले में पुलिस कितना सकि्रय और दबदबा कितना है।
एसपी कार्यालय धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार जिलेभर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने नशा के खिलाफ चला रहे आपरेशन निश्चय के तहत शनिवार काे जिलेभर में 92 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने इस अभियान के तहत तीन सूखे नशे के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं 20 शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं दो चाकूबाजों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 22 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की 18 टीम ने गुंडा-बदमाश, असामाजिक तत्व एवं मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की है।पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान एक किलो 90 ग्राम गांजा जब्त कर कार्रवाई की है। इसी तरह 20 आरोपितों के पास से पुलिस ने 84.100 लीटर शराब जब्त कर कार्रवाई की है। दो आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस ने अवैध रूप से जर्दा गुटखा बनाने की फैक्ट्री पर भी कार्रवाई की है, जिसमें हैवी मशीनरी लगे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
