Haryana

अमनीत पी कुमार से मिलने पहुंचे कांग्रेस, भाजपा व आआपा नेता

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अमनीत अब बातचीत करते हुए
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र पूरन कुमार के परिजनों को सांत्वना देते हुए
कुमारी सैलजा शोक व्यक्त करते हुए

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी व बेटियों से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा मुलाकात किये जाने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा।

आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र, पार्टी महासचिव और सांसद रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा तथा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और वरुण मुलाना, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वर्तमान में विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई, विधायक गीता भुक्कल और शकुंतला खटक सहित पार्टी के कई विधायकों ने आइएएस अमनीत पी कुमार के निवास पर न्याय की लड़ाई में साथ होने का भरोसा दिलाया।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौ. उदयभान की अगुवाई में सांसद वरुण मुलाना, विधायक गीता भुक्कल, निर्मल सिंह, शकुंतला खटक, नरेश सेलवाल, रामकरण काला, देवेंद्र हंस और पूजा मुलाना के सााथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप नरवाल, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राजकुमार वाल्मीकि, पूर्व विधायक लहरी सिंह और हरियाणा कांग्रेस के एससी विभाग के चेयरमैन मनोज बागड़ी आइएएस पी अमनीत कुमार के निवास पर पहुंचे।

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी द्वारा भेजे शोक संवेदना पत्र को पढ़ते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो पूरी जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर दलितों की सुरक्षा नहीं कर पाने का आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने कहा कि इस आत्महत्या ने सारे समाज और देश की आत्मा को झकझोर दिया है। जब इतने बड़े अधिकारी को इंसाफ नहीं मिल सकता तो किसको न्याय मिलेगा।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि पूरन कुमार ने आत्महत्या नहीं की। वे देश के गरीबों, दलितों, किसानों और पिछड़े वर्गों के हक की लड़ाई में मनुवादी सोच के खिलाफ संघर्ष करते हुए शहीद हुए हैं।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने पीड़ित परिवार को हार्दिक संवेदना जताईं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच तभी संभव है जब सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच हो। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि आज पूरा सिस्टम संदेह के घेरे में है। जब न्याय देने वाले ही आरोप के घेरे में हो तो पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सवाल यह है कि क्या इस देश में एक सीनियर ब्यूरोक्रेट और एक आम नागरिक की आवाज का कोई मूल्य नहीं रह गया। क्या किसी अधिकारी को इंसाफ मांगने के बदले प्रताडऩा ही मिलेगी।

देरशाम पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमनीत के भाई एवं आप विधायक अमित रतन के साथ अमनीत के परिजनों से मुलाकात की। भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। केंद्र व राज्य सरकार को बिना किसी देरी के परिवार की मांगे पूरी करते हुए उन्हें इंसाफ देना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top