Uttar Pradesh

हर नागरिक की सहभागिता से ही साकार होगा विकसित भारत का सपना : रमाशंकर सिंह पटेल

कार्यक्रम को सम्बोधित करते मड़िहान विधायक रामशंकर सिंह पटेल।

– विकसित भारत 2047, पर अहरौरा में गोष्ठी

मीरजापुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य को लेकर शनिवार को अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के पट्टी कला स्थित सामुदायिक भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मड़िहान विधायक रामशंकर सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी तथा सभी सभासद मौजूद रहे।

अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि ‘विकसित भारत 2047’ भारत सरकार की दीर्घकालीन राष्ट्रीय योजना है, जिसका उद्देश्य देश को वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को विकसित किए बिना भारत को विकसित राष्ट्र बनाना संभव नहीं है। प्रदेश सरकार जनकल्याण योजनाओं के माध्यम से तेजी से विकास की दिशा में अग्रसर है।

विधायक ने कहा कि “देश के हर नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करना और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही विकसित भारत की सच्ची परिकल्पना को साकार करेगा।” इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अहरौरा को ब्लॉक बनाने के वादे को उन्होंने नहीं भुलाया है और इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं।

कार्यक्रम का संचालन सभासद कुमार आनंद ने किया। उन्होंने कहा कि विकास की गति को तेज कर ही विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। गोष्ठी में विधायक ने लोगों से विकसित उत्तर प्रदेश के लिए सुझाव भी मांगे।

कार्यक्रम के पूर्व विधायक का अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभासद रामदुलार पटेल, आशीष अग्रहरी, ललित सोनकर, प्रमोद, सलीम, रितेश, गुलशन बीबी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top