RAJASTHAN

बारबाडोस से भारत तक गूंजा ‘वसुधैव कुटुंबकम्’

गवर्निंग काउंसिल बैठक में लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन पर सार्थक चर्चा

जयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बारबाडोस में आयोजित 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकतांत्रिक संवाद, वैश्विक सहयोग और सुशासन पर सार्थक चर्चा में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि भारत की संसदीय परंपरा और लोकतांत्रिक मूल्य आज विश्व के लिए प्रेरणास्रोत हैं और “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना भारत की आत्मा को परिलक्षित करती है।

सम्मेलन के दौरान आयोजित गवर्निंग काउंसिल की बैठक में देवनानी ने लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन, बहुपक्षीय सहयोग और सतत विकास जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह मंच विचारों के आदान-प्रदान और विश्वभर की संसदीय परंपराओं से सीखने का उत्कृष्ट अवसर है। बारबाडोस स्थित भारतीय दूतावास में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ देवनानी ने प्रवासी भारतीय समुदाय से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि विदेश में रहकर भी भारतीय मूल के लोग अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों से गहराई से जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने प्रवासी भारतीयों के साथ भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, आत्मनिर्भरता अभियान और वैश्विक साझेदारी पर चर्चा की।

बारबाडोस प्रवास के दौरान देवनानी ने वहां बसे सिंधी समाज के सदस्यों से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज अपने परिश्रम और अनुशासन से न केवल स्थानीय समाज में सम्मान प्राप्त कर रहा है, बल्कि भारतीय संस्कृति की गरिमा को भी बनाए हुए है। देवनानी ने कहा कि प्रवासी भारतीय “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को जीवंत रखते हैं और भारत की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा पर गर्व करते हैं।

देवनानी ने किंग्सटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण किया और इसे क्रिकेट की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए ऐतिहासिक मैच की यादें भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए गौरव का विषय हैं। बारबाडोस प्रवास पूर्ण कर देवनानी शनिवार देर रात भारत के लिए रवाना हो गए। वे रविवार तड़के दिल्ली पहुंचेंगे और दोपहर में जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top