HimachalPradesh

पबियाना स्कूल के भूकंप रोधी मॉडल ने प्रदेश में पाया शीर्ष मुकाम

नाहन, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला शिमला के शोघी स्थित विज्ञान संग्रहालय में प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित ‘समर्थ -2025’ कार्यक्रम के राज्य स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में राजगढ़ शिक्षा खंड की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पबियाना की छात्राओं सिमरन ठाकुर और परिधि ठाकुर ने प्रदेश भर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इन छात्राओं के “भूकंप रोधी” मॉडल ने निर्णायक मंडल और मुख्य अतिथि का ध्यान आकर्षित किया।

यह प्रतियोगिता सुरक्षित निर्माण की तकनीकों पर केंद्रित थी, जिसमें प्रदेश के हर जिले से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली छात्रों, कॉलेजों, आईटीआई और बहुतकनीकी संस्थानों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ने हर मॉडल का बारीकी से निरीक्षण किया और बच्चों की रचनात्मकता, परिश्रम और नवाचार की भावना की सराहना की। पबियाना स्कूल के इस रचनात्मक व नवाचार मॉडल को प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आगामी 14 अक्तूबर को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इन छात्राओं को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।यह उपलब्धि न केवल पबियाना स्कूल, बल्कि शिक्षा खंड राजगढ़ व जिला सिरमौर के लिए भी गौरव का पल है। विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं और उनके साथ गए शिक्षक दिनेश शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।

उधर, डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने स्वयं फोन कर शिक्षक और छात्राओं को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि इस उपलब्धि से जिला सिरमौर का मान बढ़ा है

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top