
मंडी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंडी जिला के करसोग में लोगों को 132.8 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने करसोग में 34.25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित संयुक्त कार्यालय भवन, 1.67 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित विषयवाद विशेषज्ञ उद्यान कार्यालय भवन, करसोग में 29.51 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत सामुदायिक केंद्र तृमण, 90.11 लाख रुपए की लागत से माहूंनाग मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, 71.57 लाख रुपए से मैंहंडी ग्राम पंचायत के कार्य, 13 लाख रुपए से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र भंथल, 32.74 लाख रुपए से ग्राम पंचायत सामुदायिक केंद्र सूई कुफरीधार और 13.75 लाख रुपए से संयुक्त कार्यालय भवन में अपना पुस्तकालय का लोकार्पण किया।
उन्होंने 31.80 लाख रुपए से भकरोट-करसोग-सनारली-सैंज सड़क के उन्नयन कार्य, 13.18 करोड़ रुपये से खील से भगेलु सड़क के उन्नयन कार्य, 19.75 करोड़ रुपये की लागत से खील से भगेलु (कैलोधार गरजूब) के उन्नयन कार्य, 11.06 करोड़ रुपए की लागत से छलोग से बघेल मार्ग और 18.60 करोड़ रुपए की लागत से कैलोधार से सैंज सड़क के उन्नयन कार्य की आधारशिला रखी।मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग को राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल बनाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से यह स्कूल सीबीएसई आधारित होगा, जिसमें पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने करसोग में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट तथा 66 केवी सब स्टेशन बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने करसोग विधानसभा क्षेत्र के तिब्बन और पांगणा को सीबीएसई स्कूल बनाने, सनारली, मतेड़ औऱ बनेड़ा में पटवार सर्कल खोलने, तत्तापानी से बखरौट सड़क का सुधार करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि आईटीआई का भवन पूरा करने के लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा तथा इस संस्थान में एआई, मशीन लर्निंग के कोर्स शुरू किए जाएंगे। उन्होंने करसोग अस्पताल में जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के दौरान करसोग विधानसभा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बादल फटने की घटनाओं के कारणों का अध्ययन करवा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार करसोग में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त 94 घरों को फिर से बसाने के लिए सात लाख रुपए प्रदान करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
