Jharkhand

कॉन्वेंट आशा निवास में जुबिली और व्रत धारण अनुष्‍ठान आयोजित

अनुष्‍ठान में शामिल महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद समेत अन्‍य

रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । संत जोसफ ऑफ अपारिशन की धर्मबहनों के लिए शनिवार को डोरंडा स्थित उनके कॉन्वेंट आशा निवास में जुबिली एवं व्रत धारण करने से संबंधि‍त अनुष्‍ठान आयो‍जित की गई।

इस अवसर पर रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने जुबिली का धन्यवादी मिस्सा बलिदान अर्पित किया। इसके साथ ही छह धर्मबहनों ने महाधर्माध्यक्ष के सम्मुख व्रत धारण की धर्मविधि पूरी की। सिस्‍टर स्तेला एक्का ने गोल्डेन जुबिल, एलिजाबेथ रानी ने सिल्वर जुबिली मनाया। साथ में अल्बिना सुरीन, अनिमा बागे सहित अन्‍य ने ब्रह्मचर्य, निर्धनता और आज्ञाकारिता का अजीवन व्रत धारण किया।

मौके पर समारोही मिस्सा बलिदान की अगुवाई करते हुए रांची कैथलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने कहा कि निर्धनता, आज्ञाकारिता जैसे गुणों को अपनाते हुए, दाखलता के समान प्रभु से जुड़कर प्रभु की दाखबारी में फलदायी बनें। प्रभु की सेवा करते हुए व्रत धारण करने वाली सभी धर्मबहनें पूर्ण रूप से अपने जीवन को प्रभु को समर्पित करें।

वहीं मिस्सा बलिदान के दौरान ही व्रत धारण करने वाली धर्मबहनों ने महाधर्माध्यक्ष के सम्मुख व्रत धारण की धर्मविधि पूरी की। मिस्सा समाप्ति पर इस ख़ुशी के मौके पर जुबली केक भी काटा गया।

जुबिली और व्रत धारण के अवसर पर कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद, फादर प्रदीप कुमार आईएमएस, यूस्टेस खलखो डोरंडा के पल्ली पुरोहित, सिस्‍टर थदेयूस अपारिशन धर्मसमाज की प्रोविंशियल अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top