
गोड्डा, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त अंजली यादव ने शनिवार को तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय, गोड्डा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर में चल रहे शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों की जानकारी ली और शिक्षकों, छात्र-छात्राओं से बातचीत की।
उपायुक्त ने सबसे पहले कॉलेज परिसर का भ्रमण किया और प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासरूम, ऑडिटोरियम और वर्कशॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि अभियंत्रण प्रयोगशाला में मौजूद विभिन्न कृषि यंत्रों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद उपायुक्त ने कॉलेज फार्म का दौरा किया, जहां उन्होंने धान की 24 प्रजातियों के ट्रायल, मूंगफली की बुआई और औषधीय पौधों से युक्त मेडिसिनल गार्डन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डॉ जेनी प्रिया इक्का ने अनुसंधान गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने उद्यान विज्ञान विभाग की ओर से उगाई जा रही सब्जियां लौकी, फूलगोभी, मिर्च, धनिया और आम की 10 विभिन्न प्रजातियों (आम्रपाली, दशहरी, चौसा, लंगड़ा, मियाज़ाकर आदि) को देखा। उद्यान विभाग की जानकारी डॉ करुणा शंकर ने दी।
भ्रमण के बाद उपायुक्त ने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें नए स्टार्टअप और अनुसंधान कार्यों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार से ही किसानों की आमदनी दोगुनी की जा सकती है। इसके लिए कृषि महाविद्यालय, एफपीओ और जिला प्रशासन को समन्वित रूप से कार्य करना होगा।
उन्होंने सुन्दरपहाड़ी क्षेत्र की बरबट्टी, भगैया सिल्क उद्योग, मशरूम उत्पादन और अन्य पारंपरिक फसलों को जीआई टैग दिलाने की दिशा में मिलकर कार्य करने पर जोर दिया ताकि झारखंड के स्थानीय संसाधनों का लाभ अन्य प्रदेशों को न मिल सके।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे कृषि प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और विविधीकृत खेती के क्षेत्र में अग्रसर हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान डॉ मुकेश कुमार सिंह ने उपायुक्त का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया । इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी अभिजीत शर्मा, इंजीनियर कुणाल प्रसाद, डॉ एम रंजना देवी, डॉ शेखर खड़े, डॉ अजीता सोरेन, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ अभिजीत सतपथी, डॉ करुणा शंकर सहित अन्य शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार
