
मंडी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सौजन्य से ब्रह्माकुमारी मेडिकल विंग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अपने संबोधन में उन्होंने नशा मुक्ति के लिए जन-जागरूकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज को एक सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं।
विधायक चन्द्रशेखर ने कहा कि नशा आज केवल एक व्यक्ति की समस्या नहीं, बल्कि यह पूरे समाज और देश के स्वास्थ्य व विकास के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है, और इससे लड़ने के लिए जागरूकता सबसे प्रभावी हथियार है। उन्होंने कहा कि शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब हम सब मिलकर नशे के खिलाफ एकजुट हों। इस दिशा में ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान अत्यंत सराहनीय है। हमें विद्यालयों, महाविद्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे जागरूकता शिविरों का विस्तार करना चाहिए, ताकि हर नागरिक नशामुक्त भारत के संकल्प में भागीदार बन सके। शिविर में पुलिस और चिकित्सा विभाग का भी सक्रिय सहयोग रहा। विशेषज्ञों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों पर जानकारी दी गई तथा इससे बचने के उपायों पर प्रकाश डाला गया। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और नशामुक्त जीवन की शपथ ली। आयोजकों ने बताया कि ऐसे शिविर भविष्य में भी विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
