
नाहन, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान आजएनएच 707 तथा चिलौन-चोकी मृगवाल सड़क पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।
उद्योग मंत्री ने एनएच 707 पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा धीमी गति से चल रहे कार्य में तेज़ी लाई जाए साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जल्द निर्माण उपरांत लोगों को अच्छी सड़क उपलब्ध हो सके। उन्होंने चिलोन-चोकी मृगवाल सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। चिलोन-चोकी मृगवाल निर्माण कार्य आरंभ होने पर क्षेत्रवासियों ने एकत्रित होकर उद्योग मंत्री का धन्यवाद किया। चिलोन-चौकी-मिरगवाल सड़क मार्ग के निर्माण से टिक्कर, कुनैर, तीलचोंकी, बाग, तीलवाडी आदि गाँव के लगभग 1200 लोग लाभान्वित होंगे। इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह रोड वरदान सिद्ध होगा जिसके माध्यम से इस क्षेत्र के लोगों की बहुत सी कठिनाइयां दूर हो जाएंगी।
वहीं सड़क मार्ग से जुड़ने पर इस क्षेत्र के किसानों की नक़दी फसलों को मंडी तक पहुँचाना आसान होगा साथ ही स्वास्थ्य तथा अन्य सुविधाओं से यह क्षेत्र जुड़ जाएगा।उद्योग मंत्री ने इस दौरान शिलाई, कफोटा तथा सतौन में क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनी।
इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों ने सामूहिक समस्याओं सहित व्यक्तिगत समस्याएं भी उनके समक्ष रखी। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडलों ने उद्योग मंत्री के समक्ष उनके क्षेत्र से संबंधित माँगें भी रखी।उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया और शेष मांगे व समस्याएं जो स्थानीय स्तर की थीं उन्हें अधिकारियों को सौंप कर उनका समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
