
मीरजापुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज, जमालपुर परिसर से स्वयंसेवकों ने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उत्साह और अनुशासन के साथ पथ संचलन निकाला। स्वयंसेवक पूरे गणवेश में तिरंगा झंडा लेकर “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरे।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय संस्कृति, आदर्शों और राष्ट्र सेवा की भावना को समर्पित संगठन है। उन्होंने कहा कि संघ समाज में एकता, अनुशासन और स्वावलम्बन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा है। संघ के शताब्दी वर्ष में यह पथ संचलन राष्ट्रीय गर्व और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का प्रतीक है।
कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रभक्ति के गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा और लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर स्वयंसेवकों का अभिवादन किया।
कार्यक्रम से पूर्व स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया और राष्ट्र, समाज तथा स्वच्छ भारत निर्माण का संकल्प लिया। संचलन में खंड संघचालक सुरेश, सत्येंद्र, अमित, दीपक, सुरेंद्र, आलोक, आनंद, नवीन, धीरज, मनीष, राजकुमार, दिनेश सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
