
फिरोजाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रेन से कटकर पति ने आत्महत्या कर ली। पति के मौत की खबर मिलते ही पत्नी की भी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मटसेना थाना प्रभारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रमोद (30) अपनी पत्नी निशा (22) और चार माह की बेटी के साथ दबरई गांव में रहता था। आज सुबह परिजनों को जानकारी हुई कि उनके बेटे प्रमोद ने गांव से कुछ ही दूरी पर ट्रेन से कटकर जान दे दी है। वह लोग घटनास्थल से शव को लेकर गांव पहुंचे तो देखा कि बहु निशा कमरे में बेसुध पड़ी थी। घरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने निशा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार से पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी सही जानकारी नही मिली है। प्रमोद अपनी पत्नी और बच्ची को लेकर परिवार से अलग रहता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निशा की मौत का सही कारण पता चलेगा।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
