HimachalPradesh

कांग्रेस सरकार डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की आड़ में कर रही लोकतंत्र की हत्या : त्रिलोक कपूर

त्रिलोक कपूर।

धर्मशाला, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की आड़ में लोकतंत्र की हत्या कर रही है। एक के बाद एक चुनाव रद्द करके सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार वोट चोर के बाद अब चुनाव चोर भी बन चुकी है। पंचायत चुनाव, केसीसी बैंक के चुनाव, वूल फेडरेशन के चुनाव को मनमाने ढंग से रद्द करना यह साबित करता है कि कांग्रेस को जनता के लोकतंत्रिक अधिकारों की कोई भी परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां एक और लगभग एक लाख लोग पंचायत चुनाव में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए आतुर बैठे थे। वहीं आपदा प्रबंधन का बहाना बनाकर उनके संवैधानिक अधिकार छीनने का प्रयास किया है। यह सीधे-सीधे रूप से एक आपातकाल है।

वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक वोट चोर के विषय को लेकर कांग्रेस पार्टी लोगों को जो गुमराह करने का प्रयास कर रही है। सच यह है कि हिमाचल प्रदेश की जनता भी यह जान चुकी है की वोट चोरी का असली गुनहगार कौन है। जिस कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव अवसर पर प्रदेश की माता और बहनों को ठग कर वोट लिए। कर्मचारियों को खुशहाली का लॉली पॉप देकर जिस पार्टी ने वोट चोरी करने का प्रयास किया वो कोई और नही बल्कि कांग्रेस पार्टी ही है।

भाजपा नेता ने कहा कि आज पालमपुर शासन और प्रशासन की दृष्टि से पूरी तरह पटड़ी से बाहर हो चुका है। पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जो लोगों के सुविधाओं के लिए विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। वह आज के दिन में सभी रूट पूरी तरह बंद हैं।

उन्होंने कहा कि पालमपुर की जनता का भरोसा प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार और उनके जन प्रतिनिधि से पूरी तरह खत्म हो चुका है और आने वाले समय में पालमपुर की जनता अब दोबारा इनके षड्यंत्र के जाल में न फंसकर करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार बैठी है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top