Haryana

मंत्रिमंडल की बैठक हुई स्थगित, अब रविवार को होगी

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक को ऐन मौके पर स्थगित कर दिया गया। अब यह बैठक रविवार को होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के जापान दौरे पर जाते समय मंत्रिमंडल की बैठक तय की गई थी।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हरियाणा दौरे के अवसर पर जनकल्याण की योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास पर कई अहम निर्णय लिए जाने हैं। सबसे पहले यह बैठक 9 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।

सात अक्टूबर को वाई. पूरन कुमार की मौत से कुछ समय पहले इस बैठक को स्थगित करके 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ में रखा गया। इस बीच वाई. पूरन कुमार प्रकरण में डीजीपी पर कथित कार्रवाई को लेकर दुविधा में फंसी हुई है। इस बीच शनिवार की शाम तीन बजे होने वाली बैठक को पूर्व निर्धारित समय से कुछ मिनट पहले स्थगित कर दिया गया। अब मंत्रिमंडल की बैठक 12 अक्टूबर की सुबह नौ बजे चंडीगढ़ में होगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top