West Bengal

ओडिशा छात्रा गैंगरेप : मित्र हिरासत में, स्वास्थ्य विभाग ने मांगी रिपोर्ट, कॉलेज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

कोलकाता, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज के बाहर ओडिशा की मेडिकल छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शनिवार को छात्रा के एक मित्र को हिरासत में लिया है। वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कॉलेज प्रशासन से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नारायण स्वरूप निगम ने बताया कि रिपोर्ट रविवार सुबह तक मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ कॉलेज परिसर से बाहर नाश्ता करने गई थी। इसी दौरान कुछ युवक मोटरसाइकिल से उनका पीछा करने लगे और अभद्र टिप्पणियां कीं। आरोप है कि उन्होंने छात्रा के मित्र को वहां से भगा दिया और छात्रा को पकड़कर कॉलेज परिसर के पीछे स्थित जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपित उसका मोबाइल फोन भी छीनकर फेंक दिया था।

बाद में छात्रा का मित्र कॉलेज से अन्य छात्रों को लेकर वहां पहुंचा और घायल अवस्था में छात्रा को जमीन पर पड़ा पाया। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है।

कॉलेज प्रशासन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस ने जांच शुरू की है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (पूर्व) अभिषेक गुप्ता ने कहा, “जांच जारी है। जैसे ही कोई नया तथ्य सामने आएगा, सूचित किया जाएगा। मामला संवेदनशील है, इसलिए हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।”

वहीं, पीड़िता के पिता ने बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और कहा, “मेरी बेटी यहां सुरक्षित नहीं है। अब मैं उसे यहां पढ़ने नहीं दूंगा। उसे अपने साथ घर ले जाऊंगा।” परिवार शनिवार सुबह ओडिशा से बंगाल पहुंचा है, जिसके बाद उन्होंने भी अपनी ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दूसरी ओर, इस घटना से आक्रोशित कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया। इसी बीच, स्थानीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी कॉलेज के बाहर विरोध जताया, जबकि भाजपा नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा की।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा कि बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं क्योंकि अपराधियों को समय पर सजा नहीं मिल रही। उन्होंने कहा, हमने देखा है कि यहां अपराधी खुले घूमते हैं और न्याय में देरी हो रही है। यही कारण है कि ऐसे मामलों में अपराध रुक नहीं रहे।———————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top