Uttar Pradesh

स्वदेशी वस्तुओं की खरीद से आत्मनिर्भर भारत अभियान को दें मजबूती :  मंत्री प्रतिभा शुक्ला

फोटो
फोटो

यूपी ट्रेड शो का शुभारंभ कर जनपद की प्रभारी मंत्री ने ग्राम प्रधान, सचिव व पंचायत सहायकों को किया सम्मानित

औरैया, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के पुरानी नुमाइश मैदान में शनिवार को “यूपी ट्रेड शो 2025 स्वदेशी मेला” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया।

मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी नागरिकों को स्वदेश में निर्मित वस्तुओं के उपयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेशभर में ऐसे मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय उत्पादों को पहचान मिले और रोजगार के अवसर बढ़ें।

सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने लोगों से अपील की कि वे मेले में लगे स्टॉलों से अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करें ताकि स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहन मिले। भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों व महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मेले के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा। 12 अक्टूबर को महिला सम्मेलन, 13 अक्टूबर से विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 17 अक्टूबर को मैजिक शो तथा 18 अक्टूबर को वृहद कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर ग्राम्य विकास से संबंधित ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंत्री ने स्टॉलों का भ्रमण कर उत्पादों की जानकारी ली और तीन उपभोक्ताओं को मोटरसाइकिल की चाबी प्रदान कर सम्मानित किया।

————-

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top