
कठुआ 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बागवानी विभाग (पी एंड एम) कठुआ ने प्रधानमंत्री धन-धन्य कृषि योजना के शुभारंभ पर सब्जी मंडी कठुआ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में व्यापारियों, किसानों, स्वयं सहायता समूह (महिलाएं) और एफपीओ आदि ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।
इस अवसर पर केवाईएएससी एग्रो (एफपीओ) के अध्यक्ष कृष्ण कुमार भारद्वाज मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धन्य कृषि योजना (पीएमडीडीकेवाई) भारतीय कृषि को अधिक उत्पादक, टिकाऊ और किसानों के लिए आर्थिक रूप से लाभदायक बनाकर उसमें क्रांति लाने के लिए शुरू की गई एक अभूतपूर्व सरकारी पहल है। इस अवसर पर विभागीय स्टॉल भी लगाए गए। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कठुआ एसआर सांगरा, एजीएमओ और विभाग के ग्रेडिंग विपणन निरीक्षकों ने प्रतिभागियों को एचएडीपी, जेकेसीआईपी और ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग के लिए सहायता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग के समापन के बाद इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी, स्वयं सहायता समूह (महिलाएं) और एफपीओ सदस्य शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
