Uttar Pradesh

प्रशासन ने पहुंचाई मदद, मुस्कुराया छोटे राठौर का परिवार

छोटे राठौर के साथ प्रशासनिक अधिकारी सामान के साथ

लखीमपुर खीरी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गरीबी से परेशान तहसील मितौली के ग्राम औरंगाबाद मोहल्ला कटरा कुआं निवासी छोटे राठौर की की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली फौरन ही इसे संज्ञान लेते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपुर के निर्देश पर छोटे राठौर को मदद पहुंचाई गई।

डीएम के निर्देश पर एसडीएम मितौली मधुसूदन गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व टीम (राजस्व निरीक्षक और लेखपाल) मौके पर पहुंची और परिवार को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई। टीम ने 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल के साथ सब्जी, आलू, दाल, नमक, तेल जैसी आवश्यक वस्तुएं परिवार को प्रदान कीं।

जानकारी के अनुसार आधार कार्ड न बनने के कारण यह परिवार अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित था। इस पर एसडीएम मितौली मधुसूदन गुप्ता ने बताया कि परिवार के आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर लिए गए हैं और आधार कार्ड एवं राशनकार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि परिवार को आगे से सभी योजनाओं का लाभ नियमित रूप से मिल सके।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी परिवार भूखा या बेसहारा न रहे। जरूरतमंदों को तत्काल सहायता पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top