Madhya Pradesh

तीन मंजिल दुकान में भीषण आग, मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

तीन मंजिल दुकान में भीषण आग, मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

जबलपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गलगला-मुकादमगंज रोड पर स्थित एक तीन मंजिला दुकान में शनिवार तड़के 3 बजे के भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान की तीनों मंजिलें इसकी चपेट में आ गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड,पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया।

सहायक फायर अधीक्षक राजेंद्र पटेल ने बताया कि सबसे पहले जेसीबी से शटर तोड़ा गया,फिर अंदर से आग बुझाना शुरू किया गया। आग लगने से लेकर बुझने तक करीब 25 से 30 ट्रिप पानी लगा,जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना मेें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखा करीब 50 लाख रुपए का माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना आसपास की दुकानें और आवासीय मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

फिलहाल आग पूरी तरह बुझा दी गई है,लेकिन धुआं निकलने के कारण राहत कार्य जारी है। पुलिस और फायर टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह दुकान हितेश टहलानी की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दुकान संचालक कुछ दिनों पूर्व ही दीवाली में साज-सज्जा करने वाला सामान लेकर आया था। कुछ ही समय में क्षेत्र के सभी व्यापारियों को दुकान में आग लगने की खबर लग गई। जिसके बाद अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए।

यह अग्रि हादसा इसलिए भी गंभीर है कि क्योंकि बताया जा रहा है कि आसपास पटाखे बिकते हैं। यहां तक कि पटाखों का भारी स्टॉक गोदामों में रखा हुआ है। लोगों ने बताया कि पूरा इलाका बारूद के ढेर पर है यदि आग और बढ़ती तो इतना बड़ा हादसा होता कि किसी से संभाले नहीं संभलता।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top