Madhya Pradesh

राजगढ़ः घर में घुसकर दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मलावर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो सप्ताह पूर्व ग्राम गिंदौरमीना में घर में घुसकर दलित नाबालिग के साथ गांव के युवक द्वारा गलत काम करने व रिपोर्ट करने की मना करते हुए पीड़ित के परिजनों को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों को अदालत में पेश किया।

थाना प्रभारी अभय सिंह के अनुसार ग्राम गिन्दौरमीना निवासी 15 साल दस माह की दलित किशोरी ने बताया कि 27 सितम्बर की रात गांव का अमित (20)पुत्र रामस्वरुप मीना घर में घुस गया, जिसने जबरन गलत किया और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। घटना के दौरान पीड़ित अपने छोटे भाई के साथ घर में अकेली थी, उसके परिजन किसी काम से बाहर गांव गए हुए थे। परिजनों के लौटने पर पीड़ित ने आपबीती सुनाई, जिस पर परिजन शिकायत करने आरोपित के घर पहुंचे तो आरोपित के पिता रामस्वरुप मीना ने रिपोर्ट करने की मना करते हुए गाली-गलौंज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 64, 64(1), 332(ख), 351(3), 3/5 बीएनएस, 5/6 पाॅक्सो, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपित बाप-बेटा को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद दोनों को अदालत में पेश किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top