West Bengal

शंकर घोष ने नागराकाटा में राहत सामग्री बांटी, कहा- राज्य में अपराधियों का बोलबाला

नागराकाटा में राहत सामग्री बांटते सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष

जलपाईगुड़ी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री लेकर सिलीगुड़ी के विधायक शनिवार को एक बार फिर जिले के नागराकाटा पहुंचे। जहां उन्होंने विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित बामनडांगा-टोंडू चाय बागानों के लोगों को यह राहत सामग्री सौंपा।

भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर नागराकाटा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरित करते समय हमला हुआ था। खगेन मुर्मू गंभीर रूप से घायल होने के बाद अभी भी सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे है। जबकि शंकर घोष को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। जिसके बाद सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरित करने के लिए फिर से नागराकाटा पहुंचे। इस दिन वे बाढ़ से प्रभावित बामनडांगा-टोंडू चाय बागानों के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंचे।

राहत सामग्री देने के बाद शंकर घोष ने राज्य सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि राज्य को अपराधियों के लिए एक मुक्त क्षेत्र बना दिया गया है। यहां अपराधियों का बोलबाला है। अपराधी ऐसा इसलिए कर रहे है ताकि राहत प्रभावित इलाकों तक न पहुंचे।

शंकर के साथ पार्टी की जलपाईगुड़ी जिला कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रॉय, पूर्व जिलाध्यक्ष बापी गोस्वामी, जिला कमेटी के महासचिव मनोज भुजेल, महिला नेता सीमा केरकेट्टा, नागराकाटा विधायक पूना भेंगरा और कई अन्य लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top