Haryana

सोनीपत के गोपालपुर में तालाब में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव

सोनीपत: तालाब से निकाला गया राजेश का शव

-व्यक्ति की हत्या की आशंका, पुलिस जांच तेजसोनीपत, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव गोपालपुर में शनिवार सुबह तालाब में 50 वर्षीय राजेश का शव तैरता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर खरखौदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल, खरखौदा भेजा और जांच शुरू की।परिजनों के अनुसार, राजेश शुक्रवार शाम से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों ने आज सुबह जब तालाब में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह संदेह गहराया है कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।खरखौदा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए सीएफएसएल टीम को बुलाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और सच्चाई सामने लाने के हर प्रयास किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top