
कोलकाता, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए सेना के अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल के दो बहादुर सैनिक बर्फ़ीले तूफ़ान में फंसकर शहीद हो गए। शहीदों में एक मुर्शिदाबाद के निवासी लांस हवलदार पलाश घोष (38) और दूसरे बीरभूम के रहने वाले लांस नायक सुजॉय घोष (28) हैं। इस हृदयविदारक घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है और शहीद परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।
मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान प्रतिकूल मौसम और बर्फ़बारी के बीच हमारे बंगाल के दो वीर पैरा-कमांडो के शहीद होने से मैं अत्यंत दुखी हूं। बीरभूम के लांस नायक सुजॉय घोष और मुर्शिदाबाद के लांस हवलदार पलाश घोष को देश की रक्षा में उनके असाधारण साहस, समर्पण और बलिदान के लिए मैं सलाम करती हूं। इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार दोनों परिवारों को हरसंभव सहायता देगी।”
शनिवार को दोनों वीर सपूतों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाए जाने की संभावना है। पूरे इलाके में शोक की लहर है, और ग्रामीणों के बीच गर्व और दुख दोनों की भावना दिखाई दे रही है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
