
रायबरेली, 11 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुए हरिओम हत्याकांड के बाद शनिवार को योगी सरकार के मंत्री राकेश सचान और असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने हरिओम की पत्नी पिंकी और पिता गंगादीन को 6.92 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और आगे भी मदद का आश्वासन दिया। मंत्री द्वय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलाने का भी भरोसा दिया।
शनिवार को रायबरेली के ऊंचाहार में जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान व समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने मृतक हरिओम की पत्नी पिंकी और उनकी बेटी अनन्या से बातचीत की और उन्हें सांत्वना दी। आर्थिक सहायता के तहत 6.92 लाख रुपये का चेक दिया गया। इसके अलावा बेटी अनन्या को 2500 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड भी दिया जाना है।
पिंकी ने बताया कि उन्हें सरकार से पूरी मदद मिल रही है और पुलिस भी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वह लोग सरकार और पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं।
परिवार से मिलने के बाद मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सरकार इस घटना को लेकर गंभीर है और कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अब तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, यह कहते हुए कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार इस पर गंभीरता से कार्यवाही कर रही है। पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलाने की तैयारी है।इसके लिए विधायक मनोज पांडे परिवार को लेकर लखनऊ रवाना हो गए हैं।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे
