RAJASTHAN

एक परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या : बुजुर्ग दम्पती सहित बेटे ने की जीवन लीला समाप्त

एक परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या : बुजुर्ग दम्पत्ति सहित बेटे ने की जीवन लीला समाप्त

जयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । करणी विहार थाना इलाके में किराये पर रह रहे एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह जब कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक ने मृतक परिवार के रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़ा तो माता-पिता और एक बेटे का शव कमरों में मिला। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला हैं। सुसाइड नोट में जानकार पर परेशान करने का आरोप हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

थानाधिकारी हवा सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस कंट्रोल से सूचना मिली की एक मकान में रहने वाले किरायेदार कमरा नहीं खोल रहे। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची गेट को कई बार बजाया लेकिन गेट नहीं खोला तो गेट तोड़ा गया। जाली वाला गेट अंदर से बंद था लेकिन मेन गेट अंदर से बंद नहीं मिला। मेन गेट के पीछे ही युवक का शव मिला और वहीं आगे हॉल में पिता का शव और वहीं कमरे में महिला का शव मिला। मृतकों की पहचान रूपेन्द्र शर्मा (63) पुत्र हरिनारायण शर्मा निवासी सुंदर नगर महाराणा प्रताप रोड, सुशीला शर्मा(58) पत्नी रूपेन्द्र शर्मा और पुलकित शर्मा (32) के रूप में हुई।

पुलिस जानकारी के अनुसार रूपेन्द्र शर्मा राजस्थान बैंक में अकाउंट में थे। समय से पहले वीआरएस लेकर सेवा छोड दी थी। सुशीला शर्मा हाउस वाइफ थी वहीं बेटा रूपेन्द्र एक निजी कंपनी में काम करता था।

थानाधिकारी हवा सिंह ने बताया कि कमरे के टेबल पर एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट अंग्रेजी में लिखा था जिस में एक परिचित पर आरोप लगाये हुए थे। सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top