CRIME

चार साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया,कई मामले की

प्रेसवार्ता में अधिकारी

नवादा,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।नवादा जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन कर शनिवार को 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त टीम पकरीबरामां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में गठित की गई थी। टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगराजपुर गांव स्थित बगीचा के पास से छापेमारी कर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जबकि कई साइबर अपराधी पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत दोसुत पंचायत स्थित राजु कुमार व नीरज कुमार के रूप में किया गया.जिसके पास से तीन एन्ड्राइड मोवाइल,एक कीपैड मोवाइल व तीन पन्ने का कस्टमर डाटा बरामद किया गया है।

ये बातें पकरीबरामां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने शनिवार को वारसलीगंज थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी ने रिलायंस फाइनेंस एवं अन्य कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता है।

घटनास्थल से बरामद मोवाइल में तीन नम्बर फर्जी पाया गया है.वहीं एक मोवाइल नम्बर का एनसीआर पर शिकायत दर्ज है।

इधर वारिसलीगंज थाना कांड संख्या- 207/25 में फरार नामजद अभियुक्त को भी पुलिस ने ही गिरफ्तार किया। ठगी मामले में ही फरार थाना क्षेत्र अंतर्गत मोसमा पंचायत स्थित टाटी मीरविगहा गांव निवासी गणेश तांती व लवकुश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया.प्रेसवार्ता के दौरान प्रशिक्षु एसडीपीओ पीयूष अग्रवाल,थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top