Uttar Pradesh

विद्या भारती : 36वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में रानी रेवती देवी के खिलाड़ी छात्रों ने जलवा कायम रखा

विजेता प्रतिभागी व प्रधानाचार्य

-अजीत कुमार एवं छोटकू सेन ने व्यक्तिगत खिताब जीताप्रयागराज, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के खिलाड़ी भैया-बहनों ने भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, झांसी में 5 से 9 अक्टूबर तक सम्पन्न हुए 36वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में 18 स्वर्ण, 3 रजत एवं 1 कांस्य पदक सहित कुल 22 पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहकर विद्यालय परिवार सहित पूरे काशी प्रांत को गौरवान्वित किया है।विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ी भैया-बहनों की इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने शनिवार को वंदना सभा में समस्त विजयी खिलाड़ी छात्रों को एवं उनके खेल आचार्य विमल चंद्र दुबे एवं संतोष कुमार तिवारी को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उन्हें 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक बेंगलुरु के हासन में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर आने की शुभकामनाएं दी। भैया अजीत कुमार तथा छोटकू सेन ने व्यक्तिगत चैम्पियनशिप प्राप्त की।

मनोज गुप्ता ने बताया कि अतिथियों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश हेमचंद्र, मंत्री विद्या भारती सौरभ मालवीय, प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर, क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक जगदीश सिंह, प्रांतीय खेलकूद संयोजक अजीत सिंह, सह प्रांतीय खेलकूद संयोजक विमल चंद दुबे, प्रदेश निरीक्षक, संभाग निरीक्षक, रजनीश एवं प्रधानाचार्यगण प्रमुख रहे। वंदना सभा के कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य सत्य प्रकाश पाण्डेय ने किया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top