
सुलतानपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से एक मरीज रातों-रात लापता हो गया। नई बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर भर्ती विश्राम गुप्ता अपने बेड नंबर 454 से गायब मिले। इस घटना से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
चाँदपुर थाना क्षेत्र के महारानी पश्चिम निवासी विश्राम गुप्ता को 9 अक्टूबर को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। उनके बेटे हरिकेश गुप्ता के अनुसार, विश्राम गुप्ता 10-11 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे अपने बेड से गायब हो गए। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। परेशान परिजनों ने मरीज के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली नगर थाने में विश्राम गुप्ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
—–
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
