Uttar Pradesh

पुलिस की जांच के दौरान 12 कार्टून पटाखा बरामद ,मालिक फरार

पटाखों से भरी गाड़ी पुलिस अभिरक्षा में

जौनपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आगामी दीपावली के पर्व को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। पटाखों को लेकर कहीं कोई अप्रिय घटनाएं न हों, इसके लिए लगातार अवैध रूप से पटाखों के भंडारण को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शाहगंज कोतवाली अंतर्गत क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में शाहगंज पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार रात्रि में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया। इस मामले में जानकारी देते हुए शनिवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान 12 पेटी अवैध पटाखा बरामद किया गया है मौके से पटाखा मालिक संकरी गलियों का फायदा उठाते हुए खिसक गये। बरामदगी के आधार पर विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम मो. सगीर पुत्र अली अहमद निवासी एराकियाना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top