Jharkhand

खेल से टीम भावना, एकता और बढता है अनुशासन : प्राचार्य

खेल प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी

रांची 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत राज्य स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ।

कार्यक्रम में झारखंड के 29 जिलों से डीएवी के विभिन्न विद्यालयों से कलस्टर लेवल (समूह स्तर) पर चयनित खो-खो के 468 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सह क्षेत्रीय सहायक बिपिन राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि टीम भावना, एकता, अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है और यह विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए तैयार करता है।

उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। विद्यार्थियों ने भी खेल शिक्षक एसके मंडल, एसएम अजीम, प्रोलय करमकार, अमरनाथ तिवारी और एसके पटनायक के मार्गदर्शन में उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग के अन्दर 14, 17 और 19 वर्ष के प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें अंडर 14 बालक-95 और बालिका-77, अंडर-17 बालक-79 और बालिका-80 एवं अंडर-19 बालक-69 एवं बालिका-80 यानि कुल 468 प्रतिभागी शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top