
हरिद्वार, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम धारीवाला में डेंगू और मलेरिया बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। क्षेत्र में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों की मांग पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नेत्रपाल चौहान ने जिला चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की मांग की थी। मांग पर संज्ञान लेते हुए बहादराबाद स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टरों की टीम शनिवार को धारीवाला पहुंची और पंचायत भवन परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 305 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
टीम लीडर डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान 295 मरीज बुखार से पीडि़त पाए गए, 16 मरीजों में शुगर की समस्या मिली, जबकि 22 मरीजों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई। वहीं 93 मरीजों के मलेरिया की पुष्टि के लिए सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. अंशिका पुरी, लैब टेक्नीशियन सुरेश बेलवाल, फार्मासिस्ट वीरेंद्र दत्त चमोली, नर्सिंग स्टाफ कार्तिका और अनुशीय शामिल रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नेत्रपाल चौहान ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में बुखार और डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग से कैंप की मांग की गई थी, जिस पर आज पंचायत भवन परिसर में कैंप आयोजित किया गया, जिससे ग्रामीणों को काफी राहत मिली।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
