Haryana

हिसार : हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज करेगा कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के निवास का घेराव

क्रांतिमान पार्क हिसार में बैठक करते हरियाणा स्टेट पैंशनर्ज समाज, हिसार के सदस्य।

हिसार, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा स्टेट पैंशनर्ज समाज की कार्यकारिणी की

बैठक क्रांतिमान पार्क में जिलाध्यक्ष रोहताश छाछिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में

महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि आने वाली 29 अक्तूबर को कैबिनेट मन्त्री रणबीर सिंह

गंगवा के निवास स्थान का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में हिसार जिले

से भारी संख्या में पैंशनर्ज समाज भाग लेगा।

प्रदेश कार्यकारिणी के सलाहकार भरत सिंह पूनिया ने शनिवार काे बताया कि 65, 70 व 75 की

आयु उपरांत पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर 5,10 व 15 प्रतिशत बेसिक पेंशन में

बढ़ोतरी करने, चिकित्सा भत्ता पांच हजार रुपये मासिक देने, सभी बीमारियों के लिए कैशलेस

मेडिकल सुविधा दी जाए, फैमिली पैंशनर्ज को भी एलटीसी देने, कम्युटेशन की राशि 15 वर्ष

की बजाय 11 वर्ष की जाए, क्योंकि ब्याज दर अब 13 प्रतिशत से घटकर 7 प्रतिशत रह गया

है एवं पुरानी पैंशन बहाल करने की मांगें रखी जाएंगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक

राजेन्द्र सिंह नैन, कर्मचारी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के महासचिव एमएल सहगल,

गुलाब सिंह खेदड़, दलबीर सिंह पंघाल, कृष्ण कुमार दुआ, सतबीर सिंह सिवाच, रामप्रकाश

शर्मा, पुरुषोतम, किरण दत्त, रामप्रताप, पूर्ण मल, सुभाष वर्मा, रामप्रताप, इन्द सिंह

आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top